जम्मू कश्मीर: बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

Last Updated 22 Feb 2019 10:22:40 AM IST

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।


जम्मू कश्मीर के सोपोर कस्बे में मुठभेड़ (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने एहतियातन इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी है और किसी भी विरोध प्रदर्शन से बचने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोपोर के अस्थान मोहल्ला वारपोरा में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार देर रात संयुक्त अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी की गयी और घर -घर तलाशी ली गयी ।

सुरक्षा बल वारपोरा के एक विशेष स्थान की ओर आगे बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलायी।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया ताकि कड़ी घेराबंदी की जा सके जिससे आतंकवादियों को भागने का मौका न मिले।

रात में रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।  बाद में आस-पास के इलाके के लोगों को दूसरे सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया गया। सुरक्षा बलों ने आज सुबह होते ही आतंकवादियों के ठिकाने पर फिर आक्रामक अभियान चलाया।  सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। रिपोर्ट के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।

कानून-व्यवस्था की समस्या के मद्देनजर सोपोर उप मंडल में गुरुवार शाम से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी।

 

 

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment