चिदंबरम ने मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय पर साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कश्मीर की हर चीज का बहिष्कार करने संबंधी मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो) |
चिदंबरम ने गुरूवार को कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘शायद ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ (सरदार पटेल की प्रतिमा) मेघालय के राज्यपाल और उन अन्य लोगों पर नज़र बनाये हुए होगी, जिन्हें लगता है कि भारत में कश्मीरियों की कोई जगह नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह विडंबना है। हम ये तो कहते हैं कि कश्मीर भारत का हिस्सा है, लेकिन हम ये नहीं चाहते कि कश्मीरी भारतीयों का हिस्सा हों’’
हालात की विडंबना बेहद निराशाजनक है। हम ये तो कहते हैं कि कश्मीर भारत का हिस्सा है, लेकिन हम ये नहीं चाहते कि कश्मीरी भारतीयों का हिस्सा हों
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 21, 2019
खबरों के मुताबिक रॉय ने पुलवामा हमले के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल ने अपील की है : कश्मीर नहीं जाएं, अगले दो साल तक अमरनाथ यात्रा पर नहीं जाएं। कश्मीरी एंपोरियम से या हर सर्दी में आने वाले कश्मीरी व्यापारियों से सामान नहीं खरीदें। कश्मीर की हर चीज का बहिष्कार करें। मैं इससे सहमति जताता हूं।’’
| Tweet |