जब मोदी और खड़गे के ठहाके से गूंजी लोकसभा, जानेंं वजह

Last Updated 31 Jan 2019 02:58:24 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद की संयुक्त बैठक के अभिभाषण की प्रति लोकसभा में पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे की पंक्ति में बैठे सभी नेताओं से उनकी सीट पर जा कर मुलाकात की।


लोकसभा में मोदी और खड़गे के ठहाके की गूंज (फाइल फोटो)

मोदी सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनकी सीट पर गये और उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया। उनके पीछे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चल रहीं थीं लेकिन ज्यादा सदस्यों को मोदी की तरफ बढते देख वह बाहर की तरफ निकल गयीं।
      
प्रधानमंत्री ने पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रेमसिंह चंदूमाजरा और फिर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान का हाथ पकड़कर वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा से कुछ देर तक बातचीत की।

इस बीच शिवसेना के कई सदस्य भी मोदी से मिलने उनके पास आ गये। कुछ देर बातचीत करने के बाद मोदी ने बीजू जनता दल के भर्तृहरि मेहताब, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप वंद्योपाध्याय और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव तथा अन्य कई नेताओं से बातचीत की और फिर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, अन्नाद्रमुक के पी वेणुगोपाल और सपा के मुलायमसिंह यादव से हाथ मिलाने के बाद सीधे कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के पास पहुंच गये।

खड़गे और मोदी के बीच थोड़ी देर तक किसी मुद्दे पर बातचीत हुई और उसके बाद दोनों के ठहाके गूंजे। दोनों के बीच हुई बातचीत तो सुनाई नहीं दी लेकिन उनके ठहाकों ने वहां मौजूद सभी सदस्यों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment