बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति कोविंद ने गिनवाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो गई। राष्ट्रपति ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद |
राष्ट्रपति ने कहा, 2014 में मेरी सरकार ने एक नया भारत बनाया, जिसमें अस्वच्छता के लिए स्थान नहीं हो। समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सब कुछ पहुंचे।
राष्ट्रपति ने कहा, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 9 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ है। इस जन आंदोलन के कारण आज ग्रामीण स्वच्छता का दायरा बढ़कर 98 प्रतिशत हो गया है, जो कि 2014 में 40 प्रतिशत से भी कम था।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, हमारी बहुत सी माताएं, बहनें और बेटियां, चूल्हे के धुएं के कारण बीमार रहती थीं। धुंए के कारण पूरे परिवार का स्वास्थ्य प्रभावित होता था और उनका अधिकांश समय, ईंधन जुटाने में लग जाता था। ऐसी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए मेरी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए हैं।
राष्ट्रपति का संबोधन:
भारतीय लोकतंत्र के लिए 2019 महत्वपूर्ण है क्योंकि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं।
देश 2014 लोकसभा चुनावों से पहले अस्थिरता के दौर से गुजर रहा था, लेकिन चुनाव के बाद मेरी सरकार ने नया भारत बनाने का संकल्प लिया।
पिछले साढे चार साल में मेरी सरकार ने लोगों को नयी आशा और विश्वास दिया है, तथा देश का सम्मान बढाया है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार ने नौ करोड़ शौचालयों का निर्माण किया है।
मेरी सरकार सभी वर्गों के लोगों की आशाओं, आकांक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है।
प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत करीब 21 करोड़ गरीबों को बीमा कवर मिला है।
प्रधानमंत्री की सौभाग्य योजना के तहत अभी तक करीब दो करोड़ मकानों को बिजली के कनेक्शन मिले हैं।
10 लाख लोगों ने अब तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया। मेरी सरकार ने 4900 जन औषधि केंद्र खोले।
मेरी सरकार ने ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया।
सरकार ने मध्यम वर्ग को बचत के नए अवसर दिए। कड़ा परिश्रम करने वाले मध्यम वर्ग की पूंजी बढ़ाने और निवेश के नए विकल्पों से उनकी आय और भी बढ़ाने का सरकार प्रयास।
स्टार्ट अप इंडिया से युवा स्वावलंबी बने।
गरीबों को आरक्षण का लाभ पहुंचाने की पहल, देश के उन गरीब युवक-युवतियों के साथ न्याय करने का प्रयास है जो गरीबी के अभिशाप के कारण वंचित महसूस कर रहे थे।
मुस्लिम बेटियों को डर और भय की जिंदगी से मुक्ति और समान अधिकार देने के लिए सरकार, तीन तलाक से जुड़े विधेयक पारित करवाने का प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को मिला। कुल ऋण में से 73 फीसदी महिलाओं को दिया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बिना किसी गारंटी के सात लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के ऋण 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को दिये गये।
किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रयत्नशील है सरकार। किसानों की हर जरूरत को समझते हुए, उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सरकार प्रयासरत है।
एक लाख 16 हजार ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फायबर से जोड़ दिया गया है।
34 करोड़ जनधन खाते खुले, इनमें 88 हजार करोड़ रुपये से अधिक जमा।
सरकार का नोटबंदी का फैसला सही था। सरकार के प्रयासों से काले धन में कमी हुई।
आर्थिक अपराध करके भागने वालों की 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई हो रही है।
डीबीटी का विस्तार करने से पिछले साढ़े चार साल में छह लाख पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लाभार्थियों तक पहुंची।
मोबाइल फोन बनाने के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश।
जीएसटी से देश में एक ईमानदार और पारदर्शी व्यापारिक व्यवस्था का निर्माण हो रहा है।
2014 से 2017 तक दुनिया भर में खुले बैंक खातों में से 55 प्रतिशत भारत में खुले।
2017-18 में देश के 12 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोगों ने हवाई यात्रा की।
सीमा पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने अपनी ‘नई नीति और नई रीति’ का परिचय दिया।
| Tweet |