बाबुल सुप्रीयो ने ममता की रैली पर कसा तंज, कहा- कोलकाता में ‘पाखंड शो’
बीजेपी नेता बाबुल सुप्रीयो ने तृणमूल कांग्रेस की कोलकाता में होने वाली ‘मेगा रैली’ पर निशाना साधा है। सुप्रीयो ने इस रैली को भ्रष्ट नेताओं की एकता करार दिया है।
![]() कोलकाता में ‘पाखंड शो’: बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो) |
केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध में तृणमूल कांग्रेस की शनिवार को कोलकाता में आयोजित होने वाली ‘मेगा
रैली’ पर तंज कसते हुए कहा है कि पार्टी के पास रैलियों पर खर्च करने के पैसे हैं लेकिन अपने राज्य के लोगों के लिए नहीं।
सुप्रियो ने ट्वीट किया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के पास रैली के लिए बड़ा खजाना है लेकिन राज्य के लोगों के लिए नहीं। कोलकाता आज एक ‘पाखंड शो’ का गवाह बनेगा।’’
A rally of unity of corrupt leaders. Kolkata will witness a show of hypocrisy today. It is an unholy alliance of political parties for personal survival. #NaMoAgain #AbkiBaarPhirModiSarkar @narendramodi @AmitShah @BJP4India @BJP4Bengal @KailashOnline
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 19, 2019
इस बीच भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने ‘मोदी सरकार की उपलब्धियों’ पर आज शाम यहां एक पैनल चर्चा का आयोजन किया है जिसमें सुप्रियो और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
संबित पात्रा भी शामिल होगें।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने आज यहां ब्रिगेड परेड मैदान में ‘यूनाइटेड इंडिया रैली’ का आयोजन किया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा, पूर्व मुख्यमंत्रियों और
मौजूदा मुख्यमंत्रियों समेत देशभर के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
| Tweet![]() |