भारत, पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी
Last Updated 24 Feb 2018 01:12:24 AM IST
भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की.
भारत, पाक के बीच नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी (file photo) |
सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार शाम नौशेरा के लाम और झांगर इलाके में रक्षा व नागरिक ठिकानों पर बगैर किसी उकसावे के गोलाबारी और गोलीबारी की.
एक सूत्र ने कहा, "पाकिस्तानी गोलाबारी में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. भाग्यवश इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई."
सूत्र ने कहा कि भारतीय पक्ष प्रभावी और जोरदार तरीके से जवाबी कार्रवाई कर रहा है.
| Tweet |