सुनंदा पुष्कर मामला : स्वामी की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

Last Updated 23 Feb 2018 12:22:50 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता सु्ब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर आज दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया.


सुनंदा मामला: दिल्ली पुलिस को नोटिस (फाइल फोटो)

स्वामी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले की अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने का अनुरोध किया है. शीर्ष अदालत ने स्वामी की दलीलें सुनने के बाद दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके जवाब दाखिल करने को कहा.

भाजपा नेता ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ पिछले माह उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. उच्च न्यायालय ने अदालत की निगरानी में सुनंदा पुष्कर मौत की एसआईटी जांच कराने का उनका अनुरोध ठुकरा दिया था.



न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की पीठ ने स्वामी से कहा कि अगली तारीख को याचिकाकर्ता अपनी याचिका की स्वीकार्यता के सवाल पर उसे संतुष्ट करेंगे.

यायालय ने भाजपा नेता से अगली तारीख को यह भी बताने को कहा है कि क्या स्वामी इस मामले में याचिका दायर करने के लिए अधिकृत हैं.

अब इस मामले की सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी. सुनंदा पुष्कर की मौत राजधानी के लीला होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी थी.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment