गोयल बोले, मंदिर मॉडल पर अयोध्या स्टेशन के निर्माण में कुछ गलत नहीं

Last Updated 22 Feb 2018 10:49:03 AM IST

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे अगर मंदिर के मॉडल के अनुसार अयोध्या का स्टेशन का निर्माण करेगा तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.


रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

गोयल ने कल दिल्ली में प्रधानमंत्री की आर्थिक परिषद के चैयरमैन विवेक देवराय की पुस्तक के हिन्दी संस्करण के विमोचन के अवसर पर एक सवाल जवाब में यह बात कही.

गोयल ने कहा कि अयोध्या के स्टेशन का निर्माण को अगर भगवान श्री राम के जन्म स्थान के साथ जोड़ा जाता है तो इस पर किसी को भी आपति नहीं होनी चाहिए. देश के इतिहास, धरोधर और परंपरा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में यह रेलवे का बड़ा योगदान होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा था कि अयोध्या के स्टेशन की नयी इमारात हूबहू राम मंदिर का प्रतिरूप होगी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment