मोदी और रूहानी की ठोस बातचीत के बाद भारत-ईरान ने नौ समझौतों पर किए दस्तखत

Last Updated 17 Feb 2018 03:21:27 PM IST

सुरक्षा, व्यापार और ऊर्जा के प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से बातचीत की, जिसके बाद दोनों पक्षों ने नौ समझौतों पर दस्तखत किए जिसमें दोहरे कराधान से जुडा एक समझौता भी शामिल है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी

अपनी व्यापक बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय हालात पर चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘व्यापार और निवेश, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा और सुरक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों पर दोनों नेताओं ने ठोस और लाभकारी चर्चा की.’’  

रूहानी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति की यात्रा दिखाती है कि दोनों देश कैसे संपर्क सहित प्रमुख क्षेत्रों में अपने सहयोग को मजबूत बनाना चाहते हैं.

अपनी विस्तृत वार्ता का ब्योरा देते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने आतंकवाद, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य चुनौतियों से पैदा हुए खतरों पर चर्चा की.

रूहानी ने कहा, ‘‘हम आतंकवाद और चरमपंथ से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

ईरानी नेता ने यह भी कहा कि कूटनीति और राजनीतिक पहलों के जरिए क्षेत्रीय संघर्ष सुलझाए जाने चाहिए.

पीएम मोदी ने रणनीतिक तौर पर अहम चाबहार पोर्ट को विकसित करने में प्रदर्शित किए गए नेतृत्व के लिए रूहानी की तारीफ भी की.

दोहरे कराधान समझौते के अलावा दोनों देशों ने प्रत्यर्पण संधि को अनुमोदित करने के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया. वीजा प्रक्रिया आसान बनाने का भी संकल्प किया गया.

इससे पहले, राष्ट्रपति भवन में रूहानी का स्वागत किया गया.

सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रूहानी से मुलाकात की और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment