INX मीडिया PMLA मामला: ईडी की बड़ी कार्रवाई- कार्ति से कथित रूप से जुडे लोगों के ठिकानों पर छापेमारी

Last Updated 16 Feb 2018 11:20:06 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम से कथित रूप से जुडे लोगों के यहां आज छापे मारे.


INX मीडिया मामला: ED ने चेन्नई में छापे मारे (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत चेन्नई में तीन जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं.
 
उन्होंने बताया कि कार्ति चिदंबरम से कथित रूप से जुडे लोगों के यहां छापेमारी की गयी है.
 
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले में कल दिल्ली में कार्ति से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी.


 
केन्द्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में पहले भी छापेमारी की है. एजेंसी ने पिछले वर्ष मई में कार्ति और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया था.
 
ईडी ने इस संबंध में अपने यहां कार्ति चिदंबरम, आईएनएक्स मीडिया और उसके निदेशकों पीटर तथा इन्द्राणी मुखर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. गौरतलब है कि यह सभी सीबीआई की प्राथमिकी में भी नामजद हैं.
 
ईडी ने यह प्राथमिकी पीएमएलए के तहत दर्ज की है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment