पीएनबी घोटाला : जांच तेजी से होगी किसी को बख्शेंगे नहीं
Last Updated 16 Feb 2018 02:18:37 AM IST
रत्न आभूषण कारोबारी नीरव मोदी से जुड़े 11,400 करोड़ रुपए के कथित घोटालों पर कांग्रेस समेत विपक्ष के आरोपों से घिरी भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जांच कार्य तेज गति से चलाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (file photo) |
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दावोस गए शिष्टमंडल में नीरव मोदी शामिल नहीं थे और वे खुद से वहां पहुंचे थे.
प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री की नीरव मोदी के साथ कोई बैठक हुई थी.
| Tweet |