आतंकी संगठनों में मुस्लिमों की संख्या भी बतायें ओवैसी: स्वामी
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो) |
इस बार दोनों के बीच जम्मू-कश्मीर में सेना के सुंजवान शिविर पर आतंकवादी हमले को लेकर वाकयुद्ध छिड़ा है.
ओवैसी ने बयान दिया था कि सुंजवान हमले में शहीद होने वाले सैनिकों में छह मुस्लिम हैं. इस पर कल सेना की तरफ से भी अप्रत्यक्ष रूप से कहा गया था कि शहीद का कोई धर्म, मजहब नहीं होता और अब स्वामी ने ओवैसी पर हमला किया है.
भाजपा सांसद ने आज ट्वीट कर कहा, सेना में शहीद मुस्लिम जवानों की गिनती ओवैसी कर सकते हैं, किंतु क्या वह सेना पर हमला करने वाले आतंकवादी संगठनों में शामिल मुस्लिमों की गिनती भी कर सकते हैं.
Owaisi can count Muslims army men killed. But can he also count how many Muslims are in terrorists organisation attacking the army?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 15, 2018
| Tweet |