तट रक्षकों ने डूबते जहाज से 30 को बचाया

Last Updated 04 Aug 2011 12:19:53 PM IST

अरब सागर में गुरुवार सुबह डूब रहे मालवाहक जहाज के चालक दल के सभी 30 सदस्यों को बचा लिया गया.


अरब सागर में गुरुवार सुबह एक मालवाहक जहाज एम.वी. रैक कैरियर डूब गया था. भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) बल ने जहाज पर सवार चालक दल के सभी 30 सदस्यों को बचा लिया है.

इंडोनेशिया व जॉर्डेनिया सहित अन्य विदेशी चालक दल के सदस्यों ने सुबह करीब आठ बजे भारतीय समुद्री अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें जहाज के संकट में पड़ने की सूचना दी थी.

सूचना मिलने के बाद आईसीजी व समुद्री सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों ने डूबते जहाज को बचाने के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर और एक छोटा जहाज भेजा. दक्षिणी मुम्बई से 25 समुद्री मील की दूरी पर इस डूबते जहाज का लंगर डाला गया था.

आईसीजी के एक प्रवक्ता आरवी प्रसाद ने बताया, "हमने कुछ ही घंटों में चालक दल के सभी 30 सदस्यों को बचाने में सफलता हासिल कर ली. इनमें वे 11 लोग भी शामिल हैं जिन्होंने समुद्र में छलांग लगा दी थी. उन्हें मुम्बई तट पर लाया गया है."

एक आईसीजी जहाज समुद्री प्रहार समुद्र में घटनास्थल पर पहुंच गया है. डूबे जहाज से पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर नजर रखी जा रही है.

कोयले से भरा यह मालवाहक जहाज इंडोनेशिया से गुजरात आ रहा था, तभी इसमें पानी भर गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment