ट्रेन हादसा: ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कालका मेल ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं साथ ही एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
|
इसके चलते पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हादसे के बाद बिहार जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली के आनंदविहार से चलने वाली ट्रेनों, विक्रमशिला एक्सप्रेस, नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, लिच्छिवी एक्सप्रेस, भागलपुर गरीबरथ और महानंदा एक्सप्रेस, हावड़ा जनता एक्सप्रेस, लालकिला एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और झारखंड एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.
वहीं बिहार से दिल्ली आने वाली सभी ट्रेनें करीब पांच से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं.
मालूम हो कि हावड़ा से दिल्ली जा रही कालका मेल रविवार दोपहर लगभग 12 बजकर 20 मिनट पर मलवां स्टेशन के समीप पहुंची ही थी कि उसके डिब्बे पटरी से उतर गये. ट्रेन की गति 108 किमी प्रति घंटा थी. मलवां स्टेशन लखनऊ से करीब 120 किमी दूर है.
क्षतिग्रस्त वातानुकूलित डिब्बे और अन्य डिब्बों में फंसे यात्रियों और शवों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है.
कुछ बोगियां कम क्षतिग्रस्त हुई हैं जबकि कुछ बोगियां तो धातु के ढेर में तब्दील हो गई हैं. वातानुकूलित और अन्य डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से धातु को काटा गया.
Tweet |