हाई प्रोफाइल नेता कर रहे हैं चरण वंदना
Last Updated 22 Apr 2009 06:13:08 PM IST
|
मुरैना(मप्र)। चंबल संभाग में चुनाव के दौरान पैर छूकर आशीर्वाद लेने की परंपरा पुरानी है लेकिन आमतौर पर किसी के सामने न झुकने वाले हाई प्रोफाइल नेताओं को भी अब यह फंडा अपनाने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।
चंबल के भिंड मुरैना में तो राजनेताओं ने पैर छूना अपना हथियार ही बना लिया है। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां के मतदाता विकास की जगह पैर छूने को ज्यादा तवज्जो देते हैं।
पैर छूकर चुनाव लड़ने की कवायद यहां बहुत पुरानी है। यहां के मतदाता पैर नहीं छूने वाले प्रत्याशी को घमंडी और अक्खड़ मानते हैं और कहते हैं कि जो अभी से ही झुकना नहीं सीख पा रहा है तो आगे चलकर क्या करेगा।
चुनाव जीतने के लिए हर पार्टी के नेता इस फंडे को अपना रहे हैं। कहा जाता है कि मुरैना के एक दलित नेता तो इसी फार्मूले की दम पर चार बार विधायक व एक बार राज्य सरकार में मंत्री बन चुके हैं। चुनाव की बेला में तो पैर छूने में जातियां और ओहदा भी आडे नहीं आता।
गौरतलब है कि मुरैना सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मैदान में हैं तो भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पूर्व आईएएस अधिकारी डा.भागीरथ प्रसाद हैं।
इन दोनों हाई प्रोफाइल नेताओं के सामने निकटतम प्रतिद्वंदी पैर छूने की कला में जब आगे चलते दिखे तो देखादेखी इन नेताओं को भी अपने बुजुर्ग मतदाताओं के पैर छूकर आशीर्वाद मांगना ही पड़ा।
Tweet |