पाक में ड्रोन हमले तेज करेगा अमेरिका
Last Updated 07 Apr 2009 12:58:23 PM IST
|
न्यूयार्क। उग्रवादियों की ओर से जवाबी हमलों की धमकियों से बेफिक्र अमेरिका पाकिस्तान के कबायली इलाकों में ड्रोन हमलों में तेजी लाएगा और देश के अंदर तक वह ड्रोन हमले कर सकता है। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में कही गयी।
तालिबान के एक नेता ने रविवार को कहा था कि जब तक सीआईए क्षेत्र में मिसाइल हमले नहीं रोकता तब तक इस्लामाबाद की तर्ज पर हर हफ्ते दो आत्मघाती हमले किये जाएंगे।
पाकिस्तान के अधिकारियों ने चिंता जताई है कि मिसाइल हमले से देश में हिंसा और बढ़ेगी।
न्यूयार्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि मिसाइल हमले बढ़ाने की योजना से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अल कायदा को परास्त करने की ओबामा की योजना कमजोर होगी।
मिशिगन के डेमोक्रेट सीनेटर और आर्म्ड सर्विसेज कमिटी के प्रमुख कार्ल लेविन ने पिछले हफ्ते कहा था कि मिसाइल हमले की कीमत भारी पड़ जाती है जब गलती से नागरिक मारे जाते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि हमले प्रभावकारी उपाय हैं।
कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि हवाई युद्ध में महत्वपूर्ण बदलाव से नये कानूनी मुद्दे उठने लगे हैं। बदलाव के तहत अमेरिकी सेना टैंक और अन्य बड़े युद्धक हथियारों के बजाय चुनिंदा लोगों को निशाना बनाती है।
Tweet |