सपा के पक्ष में फतवा

Last Updated 25 Apr 2009 08:01:14 PM IST


लखनऊ। इमाम काउंसिल आफ इंडिया ने भाजपा, शिवसेना और बसपा को फिरकापरस्त सियासी पार्टियां बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुसलमानों के लिए फतवा जारी करते हुए कहा है कि वे लोकसभा के इस महतवपूर्ण चुनाव में मुसलमानों के लिये इंसाफपसंद और धर्मनिरपेक्ष समाजवादी पार्टी के पक्ष मे मतदान करें। इमाम काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मसूदुल हसन काजमी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुसलमान ऐसी सियासी पार्टियों को वोट देने से परहेज करें जो खुल्लमखुल्ला मुसलमानों की मुखालफत करती हैं और उनके चुनावी घोषणापत्र मे भी ऐसी ही बातें शामिल हैं जिनसे मुसलमानों के खिलाफ हिन्दुओं के दिलों मे नफरत पैदा होती है। काजमी ने उत्तर प्रदेश की मायावती के दो वर्ष के शासनकाल में मुसलमानों पर हुई ज्यादतियों का जिक्र करते हुए कहा कि दो वर्ष के शासनकाल मे मुसलमानों के हितों के लिये कोई काम नहीं किया गया बल्कि उल्टे सत्तारुढ़ दल से जुड़े लोगों ने मुसलमानों पर ज्यादतियां कीं। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना तो जगजाहिर फिरकापरस्त ताकतें मानी जाती हैं और बसपा की मुखिया मायावती ने गुजरात दंगों के गुनहगार नरेन्द्र मोदी के लिये विधानसभा चुनाव मे गुजरात जाकर खुलकर वोट मांगे जिससे साफ जाहिर है कि बसपा की भी इन ताकतों से साठगांठ है। काजमी ने भाजपा शिवसेना और बसपा को जातिवादी और मुस्लिम विरोधी राजनीति करने वाली पार्टियां बताते हुए इस चुनाव में इन दलों का विरोध करने की अपील की। साथ ही साथ समाजवादी पार्टी को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का फतवा जारी किया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment