Yogini Ekadashi 2024 Wishes : इन मैसेजिस के जरिए अपने दोस्तों को दें योगिनी एकादशी की शुभकामनाएं
Yogini Ekadashi 2024 Wishes : आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है। यह निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी से पहले पड़ती है।
Yogini Ekadashi 2024 Wishes |
इस साल योगिनी एकादशी व्रत 2 जुलाई 2024 को रखा जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत करने से भगवान विष्णु का दोगुना आशीर्वाद मिलता है। तो चलिये योगिनी एकादशी की अपने दोस्तों को दें शुभकामनाएं।
Yogini Ekadashi 2024 Wishes
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ नारायण का दीवाना।
Happy Yogini Ekadashi 2024
हरि में ही आस्था, हरि में ही विश्वास
हरि में ही शक्ति, हरि में ही सारा संसार
हरि से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
आप सभी को योगिनी एकादशी की शुभकामनाएं
गरज उठेगा गगन सारा, समंदर भी छोड़ेगा अपना किनारा
हिल जायेगा ये जग सारा, जब गूंजेगा का श्री हरी का नारा
योगिनी एकादशी की शुभकामनाएं
श्रीहरि की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है नारायण के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
योगिनी एकादशी की शुभकामनाएं
ना जीने की खुशी,
ना मरने का गम,
जब तक है दम,
नारायण के भक्त रहेंगे हम।
Happy Yogini Ekadashi 2024
अदभुत हरि तेरी ये माया
तूने है जग में अपना डेरा जमाया
हर जगह मिलता है तेरा साया
तू ही तो बस मेरे दिल में समाया
योगिनी एकादशी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
ताल बाजे, मृदंग बजे,
बजे हरि की वीणा।
योगिनी एकादशी की,
आप को ढ़ेर सारी शुभकामना।।
विष्णु की माया बन जाऊं,
कलयुग की अनुपम कहानी बन जाऊं,
मेरे भगवान की कृपा हो जाए तो
मैं भी अर्जुन की तरह बन जाऊं।।
Happy Yogini Ekadashi 2024
हरि आप पर बनाएं रखें छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत में हो अभागा
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न अब तक न पाया
योगिनी एकादशी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।
आरंभ तुम्हारा, नारायण से है,
अंत में तू श्रीहरि के शरण में जाएगा।
Happy Yogini Ekadashi 2024
श्रीहरि हैं सबका दाता, नारायण ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो नारायण है साथ निभाता।
Happy Yogini Ekadashi 2024
भगवान विष्णु आएं आपके घर
जीवन को खुशियों से दे भर
न हो जीवन में कोई भी दुख
घर-परिवार में बना रहे सुख
योगिनी एकादशी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
वैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे शरीर
नारायण से स्नेह हो जाए
तो छूट जाए आने-जाने की माया।
Happy Yogini Ekadashi 2024
एक बार फिर रखा है मैंने व्रत, बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र मेरे परिवार की हर जन्म मिले उनका साथ
योगिनी एकादशी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
ना स्वर है, ना सरगम है, ना लय है, न तराना
भगवान विष्णु के चरणों में है रोजाना फूल चढ़ाना।
Happy Yogini Ekadashi 2024
| Tweet |