Rajiv Gandhi Death Anniversary: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शेयर करें उनके अनमोल विचार
Rajiv Gandhi Death Anniversary: आज पूरा देश 21 मई को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 33वीं पुण्यतिथि मना रहा है। पूरा देश उन्हें याद कर रहा है।
Rajiv Gandhi Death Anniversary 2024 |
आज ही के दिन राजीव गांधी की हत्या की गई थी। आपको बता दें राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्रियों में से एक थे और वो 40 साल की उम्र में पीएम के पद के लिए नियुक्त किए गए थे। राजीव गांधी का शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार और नई नीतियां को लाने में बड़ा योगदान रहा है। तो चलिए उनकी पुण्यतिथि पर उनके द्वारा बोले गए कुछ अनमोल वचनों को याद करें।
Rajiv Gandhi Death Anniversary : राजीव गांधी के विचार - Rajiv Gandhi Quotes in Hindi
हर व्यक्ति को इतिहास से सबक लेना चाहिए।
(Rajiv Gandhi)
जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है,
तो जमीन हिलती है।
(Rajiv Gandhi)
हमें यह समझना चाहिए कि जहां कहीं भी आंतरिक झगड़े और देश में आपसी संघर्ष हुआ है,
वह देश कमजोर हो गया है।
(Rajiv Gandhi)
शिक्षा को हमारे समाज में बराबरी का स्थान दिया जाता है,
यह एक ऐसा टूल है,
जो पिछले हजारों सालों के सामाजिक व्यवस्था को एक बराबर के स्तर पर ला सकता है।
(Rajiv Gandhi)
युवाओं में देश को बदलने की शक्ति है।
(Rajiv Gandhi)
महिलाएं एक देश की सामाजिक चेतना होती है,
वे हमारे समाज को एक साथ जोड़ कर रखती है।
(Rajiv Gandhi)
हमें अपने देश को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा।
(Rajiv Gandhi)
यदि किसान कमजोर हो जाते हैं,
तो देश आत्मनिर्भरता खो देता है,
लेकिन अगर वे मजबूत हैं,
तो देश की स्वतंत्रता भी मजबूत हो जाती है।
(Rajiv Gandhi)
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग मानवता के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए।
(Rajiv Gandhi)
हमें सभी धर्मों और समुदायों के लोगों का सम्मान करना चाहिए।
(Rajiv Gandhi)
हमें अपने देश के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।
(Rajiv Gandhi)
हमारा आज का काम भारत को इक्कीसवीं सदी में गरीबी के बोझ से मुक्ति,
हमारे औपनिवेशिक अतीत की विरासत,
और हमारे लोगों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होगा।
(Rajiv Gandhi)
| Tweet |