Mother's Day 2024 Wishes : मदर्स डे पर अपनी मां को भेजे ये प्यार भरे मैसेज, कोट्स और विशेज

Last Updated 12 May 2024 07:45:43 AM IST

Mother's Day 2024: हर साल मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस ( Mother’s Day 2024 ) बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मदर्स डे पर अपनी मम्मी को भेजें ये खास विशेज।


Mother's Day 2024 Wishes

आज 12 मई को पूरे देशभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। मां शब्द एकमात्र ऐसा शब्द है, जिसे किसी परिभाषा की जरूरत नहीं। मां को प्यार दिखाने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। हर बच्चे के लिए ये दिन बहुत ही खास होता है। ‘मदर्स डे’ के दिन सभी लोग अपनी मां के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर आते हैं। इस मौके पर आप भी अपनी माँ का सम्मान करें और उन्हें मदर्स डे पर प्यार भरे मैसेज करें।

Mother's Day 2024 Wishes

सारे जहां में नहीं मिलेगा प्यार इतना
मां के पैरों में मिलेगा सुकून जितना।
हैप्पी मदर्स डे। Happy Mother’s Day 2024

हमेशा मुस्कुराती रहती है
अपने गम को हर वक्त छुपाती है
वो माँ है, हमें हमेशा हंसना सिखाती है।
हैप्पी मदर्स डे। Happy Mother’s Day 2024  


दुनिया की सबसे बेहतरीन चीज़ क्या होती है
सब कहते हैं कि जान होती है
पर मेरी जान जिसमें बसी है वो
इश्वर का सबसे बहेतरीन रूप माँ होती है।
हैप्पी मदर्स डे।


सबकुछ मिल जाता है दुनिया में,
मगर याद रखना बस माँ-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
हैप्पी मदर्स डे ।


सीधा साधा भोला भाला मैं ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ।
Happy Mother’s Day 2024


किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमीन पर ही स्वर्ग मिलेगा।
हैप्पी मदर्स डे ।


सारी रौनक देख ली दुनिया की,
मगर जो सुकून तेरे पहलू में है, माँ वो और कहीं नहीं है।
हैप्पी मदर्स डे।


रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जाएं
मगर जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
हैप्पी मदर्स डे।  


जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
हैप्पी मदर्स डे। Happy Mother’s Day 2024


लब पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती।
हैप्पी मदर्स डे।  


इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
हैप्पी मदर्स डे।  


आँगन में मेरी माँ की निगाहें हर शाम मुझे तकती हैं
जिस आँगन में मेरी नन्ही गुड़िया चहकती है
किसी गजरे की खुशबू यहाँ तक मुझे आती है
मैं अपनी माँ की बांहों को तरसता छोड़ आया हूँ
मुझे जल्दी से बुला लेना भारत माँ
मैं अपनी मिट्टी की खुशबू में अपना बचपन छोड़ आया हूँ|
Happy Mother’s Day 2024


हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है।
जिनके सामने मौत भी सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं मां होती है।
हैप्पी मदर्स डे।  


जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी होती है मां।
Happy Mother’s Day 2024


किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया
जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है।
Mother’s Day 2024 की शुभकामनाएं!

वह मां ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं है
दुनिया साथ दे या न दे
मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mother’s Day 2024

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment