Happy Kalashtami 2024 Wishes : कालाष्टमी पर काल भैरव के भक्तजनों को भेजें ये बधाई और शुभकामना संदेश

Last Updated 30 Apr 2024 01:15:09 PM IST

Happy Kalashtami 2024 Wishes : कालाष्टमी के दिन शिव भगवान का विग्रह रूप माने जाने वाले कालभैरव भगवान की पूजा - अचर्ना की जाती है। 1 मई को ये व्रत रखा जाएगा जिसका विशेष महत्व है।


Happy Kalashtami 2024 Wishes

कालभैरव को शिव जी का पांचवा अवतार माना गया है। कालभैरव सभी बाधाओं का शीघ्र ही निवारण करने वाले भगवान माने जाते हैं। इसके पूजन से प्रेत और तांत्रिक बाधाएं भी दूर होती हैं। ये कष्टों को दूर करने वाले देवता कहलाते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कालाष्टमी के दिन भैरव जी की पूजा, व्रत करने से भक्त भयमुक्त होते हैं और उसके जीवन की सभी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। तो चलिए इस बार की कालाष्टमी पर काल भैरव के भक्तजनों को भेजें ये बधाई और शुभकामना संदेश

Happy Kalashtami 2024 Wishes

सभी श्रद्धालुओं को कालाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान काल भैरव की कृपा से सभी के जीवन में संपन्नता व आरोग्यता का संचार हो एवं सम्पूर्ण जगत का कल्याण हो।
आप सभी को कालाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


आप सभी दोस्तों को पावन पर्व कालाष्टमी की शुभकामनाएं

शिव जी के रूद्र स्वरूप भगवान काल भैरव जी के पूजन दिवस कालाष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।
Happy Kalashtami 2024


कालाष्टमी की आपसभी को हार्दिक शुभकामनाएं

भैरव बाबा की कृपा आप सब पर बनी रहे एवं आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों।
कालाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

कालाष्टमी के इस पर्व पर आपकों सुखमय जीवन, सुखमय क्षण और समृद्धि प्राप्त हो।
Happy Kalashtami 2024

कालाष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.


जयति काल- भैरव बलकारी, जयति नाथ- भैरव विख्याता. जयति सर्व- भैरव सुखदाता।
Happy Kalashtami 2024


श्री भैरव भूतों के राजा, बाधा हरत करत शुभ काजा,
कालाष्टमी की आपको शुभकामनाएं।
Happy Kalashtami 2024

जयति काल- भैरव बलकारी, जयति नाथ- भैरव विख्याता,
जयति सर्व- भैरव सुखदाता।
Happy Kalashtami 2024


जो भैरव निर्भय गुण गावत, अष्टसिद्धि नव निधि फल पावत।
 Happy Kalashtami 2024


On this auspicious day of Kalashtami, may Lord Bhairava bless you with strength,
courage, and protection. May your life be filled with positive energy and divine blessings.
Happy Kalashtami!

Wishing you a Kalashtami filled with devotion and spiritual awakening.
May Lord Kala Bhairava remove obstacles from your path and guide you towards success and fulfillment.
Happy Kalashtami!

On the occasion of Kalashtami, may the fierce form of Lord Bhairava protect you from negativity and bring clarity to your mind.
May you walk the path of righteousness with strength and determination.
Happy Kalashtami!

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment