Chaitra Navratri 2024 Day 7 Wishes: नवरात्रि के सातवें दिन दोस्तों को शायराना अंदाज में भेजें शुभकामना संदेश
Chaitra Navratri 2024 Day 7 Wishes : नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा -अर्चना की जाती है। इस दिन दोस्तों और परिजनों को भेजे ये शुभकामना संदेश।
Chaitra Navratri 2024 Day 7 Wishes |
नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है। ये काल का नाश करने वाली हैं, इसलिए कालरात्रि कहलाती हैं। मां कालरात्रि की पूजा करने से बुराई का नाश, दुख- तकलीफ दूर होती हैं। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है। इनका वर्ण अंधकार की तरह काला है। केश बिखरे हुए हैं। कंठ में विद्युत की चमक वाली माला है। मां कालरात्रि के तीन नेत्र ब्रह्माण्ड की तरह विशाल और गोल हैं, जिनमें से बिजली की तरह किरणें निकलती रहती हैं।
आपको भक्ति, आध्यात्मिकता और खुशी की
शानदार 9 रातों की शुभकामनाएं।
जय मां कालरात्रि।
माँ का त्यौहार आया है
अनगिनत खुशियाँ लाया है
हर मनोकामना पूरी हो आपकी
वरदानी का आशीष छाया है।
जय मां कालरात्रि।
मां कालरात्रि आप पर अपना सर्वोत्तम आशीर्वाद बरसाए।
शुभ नवरात्रि.
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
जय मां कालरात्रि।
शत्रु नाश कीजै महारानी
सुमिरैं एक चित तुम्हें भवानी
नवारत्रि के सातवें दिन की शुभकामनाएं।
मां कालरात्रि आपको
सुख - समृद्धि और वैभव प्रदान करें।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ
आपके और पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय मां कालरात्रि।
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय मां कालरात्रि।
जो भी आए माँ के द्वार
माँ भारती हैं झोली खाली
माँ विपदाओं वाली
माँ संकट हरने वाली हैं…
जय मां कालरात्रि।
आपके घर पर माँ दुर्गा के चरण कमलों
का आशीर्वाद बना रहे जो
आपके जीवन में खुशियाँ और मुस्कान लाए।
जय मां कालरात्रि।
हे मां कालरात्रि, बनकर रोशनी तुम राह दिखाना,
और हर बिगड़े काम बना देना।
नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएँ।
जब - जब याद किया तुझे मां
तूने आँचल में अपने आसरा दिया
कलयुगी इस जहान में, एक तूने ही सहारा दिया।
हैप्पी नवरात्रि 2024
या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:
मां कालरात्रि आपके ऊपर कृपा बरसाएं
नवारत्रि के सातवें दिन की शुभकामनाएं।
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
| Tweet |