Corona Virus Se Bachne Ke Upay : कोरोना के लक्षण महसूस हो, तो तुरंत करें ये उपाय
Corona Virus Se Bachne Ke Upay : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर व्यक्ति डरा हुआ है। इसके हल्के से भी लक्षण दिखने पर व्यक्ति परेशान हो जाता है और घबराने लगता है।
|
ऐसे में आपका ये जानना बहुत ज़रुरी है कि अगर कोरोना के लक्षण आपके शरीर में दिखें तो आपको क्या उपाय करने चाहिए, जिससे ये संक्रमण आपके परिवार के और लोगों तक न पहुंच पाए
कोरोना के लक्षण दिखें तो क्या करें - Corona Virus Se Bachne Ke Upay
कोरोना वायरस के लक्षण- Corona virus ke lakshan
नाक बहना, खांसी, गले में खराश, कभी-कभी सिरदर्द, नाक से गंध न आना, किसी भी चीज़ का स्वाद न आना और बुखार|
लक्षण दिखने पर करें ये उपाय
खुद को आइसोलेट करें - अगर आपको इसके लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत खुद को घर पर आइसोलेट करें। आइसोलेट करने का मतलब है एक ही कमरे में रहें। इसके अलावा कोशिश करें कि कमरे में आपका शौचालय अलग हो जिसे कोई दूसरा इस्तेमाल न कर सके। ऐसे में 6 से 8 घंटे तक मास्क का इस्तेमाल ज़रुर करें। आपको अपने कपड़े, बर्तन खुद धोने चाहिए, अगर कोई दूसरा व्यक्ति धोता है तो उसे ग्लव्स पहनने चाहिए। अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। शरीर के तापमान को थर्मामीटर की मदद से दिन में दो बार ज़रूर मापें। अपने साथ हमेशा टिशु पेपर और हैंड सेनिटाइज़र ज़रूर रखें, जिसमें 60 प्रतिशत अल्कोहल हो। जब कभी टिशु पेपर का इस्तेमाल करें तो उसका दोबारा इस्तेमाल न करें, बल्कि उसे डस्टबीन में डालें।
दूसरों के संपर्क में आने से बचें - अगर आपको कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होते हैं तो आप दूसरों के संपर्क में आने से बचें। कोशिश करें कि ठीक होने तक किसी से भी न मिलें। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। अगर कोई व्यक्ति आपके कमरे में आता है तो वह भी मास्क का इस्तेमाल करें।
किसी सामान को न छुएं - ऐसी स्थिति में कम से कम चीजों को हाथ लगाएं। किसी भी समान को छूने से पहले ग्लव्स का इस्तेमाल करें।
डॉक्टर की सलाह लें - ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयों का सेवन न करें। डॉक्टर से अपने लक्षणों के बारे में बात करें और अपनी इस परिस्थिति के बारे में सही से बताएं।
घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करें
कम से कम दो बार गर्म पानी पिएं।
हल्दी और काला नमक मिला कर सोने से पहले गरारे ज़रूर करें।
ज़्यादा से ज़्यादा आयुर्वेदिक हर्ब्स का इस्तेमाल करें।
सुबह शाम नाक में तिल का तेल, नारियल का तेल या घी लगाएं।
इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें खाएं
अपने दैनिक आहार में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें खाएं।
जिन चीजों में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा हो उसका सेवन करें।
दिन में एक बार हल्दी वाला दूध जरूर पिएं।
मास्क का इस्तेमाल करें
कई लोग घर में रहते हुए मास्क लगाना जरुरी नहीं समझते। मगर यह गलत सोच है।
अगर आपको कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे हैं और आप घर पर क्वारंटाइन हैं तो मास्क ज़रुर पहने।
| Tweet |