Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes : गुरूनानक जयंती के शुभ अवसर पर अपनों को भेजे ये बधाई संदेश
रूनानक सिखों के प्रथम गुरु हैं। इनके अनुयायी इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह नामों से सम्बोधित करते हैं।
Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes |
Guru Nanak Jayanti 2023 Wishes : नानक अपने व्यक्तित्व जीवन में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबन्धु - सभी के गुण समेटे हुए थे। इनकी समाधि स्थल गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान में स्थित है। इनका जन्म साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन रावी नदी के किनारे स्थित तलवण्डी नामक गाँव में हुआ था। प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती का पर्व मनाया जाता है। गुरु नानक जयंती श्री गुरु नानक देव जी के सम्मान में मनाई जाती है। भक्त प्रार्थना करने के लिए उनके जन्म स्थान, नानकाना साहिब जाते हैं। सिख धर्म के अनुयायियों के लिए यह जयंती काफी खास होती है। देश भर के गुरुद्वारों को सजाया जाता है, जहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक हैं और इसलिए उनकी जयंती सिख समुदाय के लोगों के लिए विशेष महत्व रखती है। इसी कारण इसे गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सिखों द्वारा बड़े पैमाने पर उल्लास के साथ कार्यक्रम व जगह-जगह नगर कीर्तन आयोजित किए जाते हैं। गुरूनानक जयंती इस साल 27 नवंबर 2023 की है। इस मौके पर आप अपने रिश्तेदारों को भेजें ये बधाई संदेश।
Guru Nanak Jayanti Wishes In Hindi
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा,
बस यही कामना हमारी,
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली।
गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सतनाम श्री वाहे गुरु, सब पर सदा अपनी मेहर बनाए रखना।
गुरुनानक जयंती 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
सतगुरु सबके काज सवारें, हम सभी के आप रखवारे,
सतनाम वाहे गुरु, वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह।
हैप्पी गुरु नानक जयंती!
नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार
तू ही मेरा राखिया, तू ही सिरजनहार।
गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो।
गुरु पूरब की ढेर सारी बधाईयां!
तेरे हैं गुरुवर का हाथ सिर पर,
हरदम वो साथ हैं हमारे,
मेरे सारे बिगड़े काम बनाएंगे।
हैप्पी गुरु पूरब!
गुरु नानक हैं हमारे,
रहेंगे हमारे साथ,
हर किसी की जुबां पर,
हमेशा रहे हंसी की बात।
गुरु पूरब की खूब बधाईयां!
खालसा का रूप हूं मैं,
खालसा में ही करूं निवास,
खालसा के जन्मदिन पर आप सबको ढेर सारा आर्शीवाद।
गुरु नानक जयंती की ढेर सारी बधाईयां!
वाहे गुरु जी का खालसा,
वाहे गुरु जी की फतेह,
राज करेगा खालसा बाके रहे ना कोए।
आपको और आपके परिवार को गुरु पूरब की ढेर सारी बधाईयां!
नानक नाम चढ़दी कला,
तेरे भाने सरबत दा भला,
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर ढेर सारी बधाईयां।
हैप्पी गुरु पूरब!
नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो तर जाए,
सद गुरु आपका प्यार, हम सभी को मिल जाए।
हैप्पी गुरु पूरब!
किसी ने पूछा तेरा घर-बार कितना है,
किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है,
कोई विरला ही पूछदा है कि तेरा गुरु नाल प्यार कितना है।
हैप्पी गुरु पूरब!
गुरु नानक देव जी से है दुआ,
सबको मिलेगी प्यारी राह।
हैप्पी गुरु पूरब!
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमें सदा दिखाएंगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु नानक जयंती की बधाई आपको,
कल्याण और आशीर्वाद मिले आपको,
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,
दीये का बाती सतग रिश्ता हो जैसा।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियां और आपका जन्म – जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
वाहे गुरु आशीष देना कि पूरी उम्र आपके चरणों में गुजर जाएं,
दीया ऐसा जलाना की ज्ञान की पूंजी से झोली भर जाए,
बांह पकड़ना ऐसी प्रभु कि संसार रूपी सागर तर जाए।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे गुरुनानक की कृपा है जिसके साथ में।
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां!
सतगुरु सब दे काज संवारे,
आप सब को प्रथम सिख गुरु,
नानक देव जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां।
गुरु पर्व की लख - लख बधाइयां!
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमें सदा दिखाएंगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हो लाख-लाख बधाई आपको,
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको,
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा।
हैप्पी गुरु नानक जयंत!
सर पर मेरे है गुरुवर का हाथ,
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखाएंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे।
आप सभी को गुरुनानक जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाएं!
| Tweet |