Happy Janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये SMS, Messages
कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव है। देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।
|
‘जन्माष्टमी’ का त्योहार इस साल 30 अगस्त को यह पर्व मनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण के जन्म पर्व ‘जन्माष्टमी’ का त्योहार सोमवार दिल्ली सहित देश भर में पारम्परिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इस खास मौके पर मथुरा के साथ-साथ देश के कृष्ण मंदिरों में सुबह से ही ‘हरे रामा हरे कृष्ण’ के जयकारे गुंज रहे हैं। हालांकि, कोरोना संकट के चलते भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम नहीं आयोजित हो रहे हैं। आज देशभर में श्रीकृष्ण के मंदिरों को सजाया गया है।
भक्त इस अवसर पर व्रत एवं उपवास का पालन करते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती हैं। भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है और कृष्ण रासलीलाओं का आयोजन होता है। यह त्यौहार भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है।
इस खास अवसर पर हम लाएं हैं आपके लिए कुछ खास SMS, Messages...
नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्ट्मी!
अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम
राम नारायणम जानकी वल्लम
Happy Krishna Janmashtami
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा.. जय श्री कृष्ण
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हिया लाल की Happy Janmashtami.
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृषण कन्हैया!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
होता है प्यार क्या???
दुनिया को जिसने बताया….
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया…
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे…
जय श्री कृष्ण
कृष्णा जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ.
पलकें झुकें और नमन हो जाए…
मस्तक झुके और वंदन हो जाए…
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ,
आपके दर्शन हो जाए…
जय श्री कृष्णा
देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
Happy Krishna Janmashtami
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
Jai Shree Krishna.
राधा की भक्ति,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास…
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!
राधे जी का प्रेम,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद,
गोपियों का रास,
इन्ही से मिलके बनता है
जन्माष्टमी का दिन ख़ास.
Happy janamashtami!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी राधे–राधे..
happy janamashtmi
| Tweet |