IIT प्रोफेसर ने बनाया 5 सेकंड में कोरोना वायरस का पता लगाने वाला सॉफ्टवेयर

Last Updated 25 Apr 2020 12:48:33 PM IST

आईआईटी रुड़़की के एक प्राध्यापक ने ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित करने का दावा किया है जो संदिग्ध मरीज के एक्स–रे स्कैन का प्रयोग कर पांच सेकेंड़ में कोविड़–19 का पता लगा सकता है।


प्राध्यापक ने इस सॉफ्टवेयर को पेटेंट कराने के लिए आवेदन दिया है और इसकी समीक्षा के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का रुख किया है। उन्हें इस सॉफ्टवेयर को विकसित करने में 40 दिन का समय लगा।

सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक कमल जैन ने दावा किया कि सॉफ्टवेयर न सिर्फ जांच का खर्च कम करेगा बल्कि स्वास्थ्य पेशेवरों के वायरस के संपर्क में आने का जोखिम भी घटाएगा। अब तक उनके इस दावे की किसी चिकित्सा संस्थान ने पुष्टि नहीं की है।

जैन ने कहा‚ मैंने कोविड़–19‚ निमोनिया और तपेदिक के मरीजों के एक्स–रे समेत करीब 60,000 एक्स–रे स्कैन का विश्लेषण करने के बाद कृत्रिम बुद्धिमता आधारित ड़ेटाबेस विकसित कर इन तीनों बीमारी में छाती के जमाव (कंजेशन) के बीच अंतर को पता लगाया। मैंने अमेरिका की ‘एनआईएच क्लिनिकल सेंटर' में उपलब्ध छातियों के एक्स–रे के ड़ेटाबेस का भी विश्लेषण किया।

उन्होंने कहा‚ मेरे विकसित स़ॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ड़ॉक्टर‚ लोगों के एक्स–रे की तस्वीर अपलोड़ कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर न सिर्फ यह आंकेगा कि मरीज में निमोनिया का कोई लक्षण है या नहीं बल्कि यह भी बताएगा कि यह कोविड़–19 के कारण है या किसी अन्य जीवाणु के कारण और संक्रमण की गंभीरता भी मापेगा।

जैन ने कहा‚ ‘परिणाम महज पांच सेकेंड़ में प्राप्त हो जाएंगे।' उन्होंने कहा कि य़ह सॉफ्टवेयर सटीक प्रारंभिक जांच में मदद कर सकते हैं जिसके बाद घातक वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की आगे की जांच की जा सकेगी॥।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment