रूस ने उत्तर कोरिया को सैनिकों के बदले में दी एंटी एयर मिसाइल्स

Last Updated 22 Nov 2024 04:07:55 PM IST

दक्षिण कोरिया के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया। कहा कि रूस ने उत्तर कोरिया की ओर से भेजे गए 10 हजार सैनिकों के बदले एंटी एयर मिसाइल्स भेंट की है।


योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिन वोन-सिक ने यह टिप्पणी उस समय की जब माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ पश्चिमी कुर्स्क सीमा क्षेत्र में रूस के साथ लड़ने के लिए 10 हजार से अधिक सैनिक भेजे हैं।

शिन ने एसबीएस ब्रॉडकास्टर से साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उत्तर कोरिया सैनिकों के बदले उसे रूस से क्या मिलेगा, तब उन्होंने कहा कि यह माना जाता है कि रूस ने प्योंगयांग की कमजोर वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए कुछ हथियार और एंटी-एयर मिसाइलें प्रदान की हैं।

शिन ने कहा कि 27 मई को उत्तर कोरिया के सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण के विफल होने के बाद, रूस ने पहले ही उपग्रह-संबंधी प्रौद्योगिकियों में मदद की मंशा जाहिर कर दी थी और उसने कथित तौर पर विभिन्न सैन्य प्रौद्योगिकियों की आपूर्ति भी की। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना ​​है कि विभिन्न रूपों में आर्थिक मदद भी की गई है।

दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में सांसदों को बताया था कि रूस भेजे गए सैनिकों को मॉस्को की हवाई ब्रिगेड और मरीन कॉर्प्स को सौंपा गया है, इनमें से कुछ सैनिक पहले ही युद्ध में शामिल हो चुके हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने गुरुवार को बताया कि कुर्स्क क्षेत्र में उत्तर कोरिया का एक वरिष्ठ जनरल घायल हो गया।

आईएएनएस
सोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment