PM मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने जार्जटाउन में लगाया पौधा

Last Updated 21 Nov 2024 07:28:18 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने बुधवार को ‘एक पेड़ मॉं के नाम’ पहल के तहत जॉर्जटाउन में एक पौधा लगाया।


बुधवार को गुयाना पहुंचे मोदी 50 सालों से भी अधिक के समय में इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय शासनाध्यक्ष हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक पेड़ मां के नाम, पहल वैश्विक स्वरुप ले चुका है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति इरफान अली ने इसके तहत जॉर्जटाउन में एक पौधा लगाया।’’

राष्ट्रपति अली ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें उनके प्रभावशाली नेतृत्व और विकासशील विश्व में योगदान देने वाला अग्रणी नेता बताया।

मोदी के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान अली ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका यहां आना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। आप नेताओं में अग्रणी हैं। आपने अविश्वसनीय रूप से नेतृत्व किया है।’’

उन्होंने मोदी की शासन शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुयाना और अन्य देशों के लिए यह काफी मायने रखता है।

भाषा
जार्जटाउन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment