UP : सीतापुर जेल में आजम खां से मिले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद

Last Updated 21 Nov 2024 03:21:50 PM IST

भीम आर्मी के मुखिया एवं नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गुरूवार को सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां से मुलाकात की और कहा कि खां की बिगड़ती सेहत पर राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए।




आजाद ने खां के साथ करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि सपा नेता की तबीयत ठीक नहीं है और राज्य सरकार को इस पर गौर करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘बकरी चोरी जैसे छोटे-मोटे अपराध के लिए इतनी बड़ी सजा देना सरकार की दुर्भावना को दर्शाता है।’’

आजाद ने कहा, ‘‘अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को इस तरह प्रताड़ित करना ठीक नहीं है क्योंकि इससे आने वाली पीढ़ियां जुड़ी हैं और उन्हें इस तरह के राजनीतिक अत्याचार की कीमत चुकानी पड़ेगी।’’

उन्होंने बुधवार को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सरकार ने अपनी प्रशासनिक मशीनरी का ऐसा दुरुपयोग किया जो पहले कभी नहीं देखा गया। यह उपचुनाव मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। अगर भाजपा उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई तो उन्हें दिल्ली (भाजपा शीर्ष नेतृत्व) को जवाब देना पड़ेगा।’’

निर्वाचन आयोग द्वारा पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने पर आजाद ने कहा कि उपचुनाव में गलत काम करने के कारण निलंबन किया गया है।

मुख्यमंत्री के ‘बँटेंगे तो कटेंगे’ के नारे पर आजाद ने कहा, ‘‘अगर हम इस नारे को दूसरे तरीके से लें तो यह दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए संदेश है कि अगर वे बँटे तो यहां से लेकर दिल्ली तक उनके अधिकारों में कटौती की जाएगी।’’

आजाद ने कहा, ‘‘देश की 6,743 पिछड़ी जातियां बँटी हुई हैं। अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर इस समस्या को खत्म करें।’’

उन्होंने गोरखपुर नगर निगम के एक भर्ती विज्ञापन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘इस नारे की प्रक्रिया गोरखपुर से ही शुरू हुई है, जहां पटवारी, कानूनगो आदि के पदों को ‘आउटसोर्स’ किया जाएगा।’’
 

भाषा
सीतापुर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment