Russia Ukraine War : यूक्रेनी शहरों पर रूसी हमला, 6 की मौत

Last Updated 12 Nov 2024 11:17:23 AM IST

Russia Ukraine War : दक्षिणी यूक्रेन के माइकोलाइव और जापोरीज्जिया शहरों में रातभर हुए हमलों में छह लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए।


यूक्रेनी शहरों पर रूसी हमला, 6 की मौत

स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।  क्षेत्रीय गवर्नर विटाली किम ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि रूसी सेना ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 1:50 बजे शाहेद-131 और शाहेद-136 ड्रोनों से माइकोलायिव पर हमला किया।

हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। शिन्हुआ ने किम के हवाले से बताया कि हमलों में एक अपार्टमेंट इमारत और एक निजी घर तबाह हो गए।

क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव के अनुसार, जापोरिज्जिया में आधी रात के बाद हुए तीन हवाई हमलों में 71 वर्षीय  व्यक्ति की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए।

फेडोरोव ने कहा कि हमलों में एक आवासीय इमारत, एक छात्रावास और एक कार डीलरशिप कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए। कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि यूक्रेनी राजधानी में रात भर ड्रोन हमले भी हुए, लेकिन कोई हताहत या क्षति नहीं हुई।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment