Rusia Ukraine War : ड्रोन हमलों की आशंका, मॉस्को में हवाई अड्डे बंद

Last Updated 11 Nov 2024 10:51:23 AM IST

संभावित ड्रोन हमलों को देखते हुए रूस के विमानन अधिकारियों ने रविवार को मॉस्को क्षेत्र में डोमोडेडोवो, ज़ुकोवस्की और शेरेमेत्येवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है।


ड्रोन हमलों की आशंका, मॉस्को में हवाई अड्डे बंद

रूसी फेडरल एयर ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने कहा, नागरिक विमानों की उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 नवंबर को मॉस्को समयानुसार सुबह 8:03 बजे से डोमोडेडोवो और ज़ुकोवस्की हवाई अड्डों के संचालन पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

दोनों हवाई अड्डों पर फिलहाल न तो कोई विमान उतर रहा है और न ही उड़ान भर रहा है। शेरेमेत्येवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बाद में बंद कर दिया गया।

शिन्हुआ ने बताया कि एयरक्राफ्ट क्रू, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और एयरपोर्ट सर्विस उड़ान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही हैं।

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन के अनुसार, रविवार सुबह डोमोडेडोवो रामेन्सकोये और कोलोम्ना क्षेत्रों में सात और ड्रोन मार गिराए गए। इसके साथ ही मार गिराए गए ड्रोनों की कुल संख्या अब 32 हो गई है।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment