फुटबॉल मैच में इजरायली समर्थकों पर हमला

Last Updated 09 Nov 2024 08:16:13 AM IST

नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में फुटबॉल मैच के बाद यहूदी विरोधी दंगाइयों ने इस्रइली समर्थकों पर हमला किया। हमले के कारण घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एम्स्टर्डम पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


फुटबॉल मैच में इजरायली समर्थकों पर हमला

पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि उसने हिंसा की अलग-अलग घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने बृहस्पतिवार रात हुई हिंसा में घायल हुए लोगों और हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। 

इससे पहले एम्स्टर्डम की महानगरपालिका, पुलिस और अभियोजन कार्यालय की ओर ने बताया कि एजेक्स और मैकाबी तेल अवीव टीमों के बीच खेला गया यूरोपा लीग का मैच बहुत ही व्यवधानपूर्ण रहा, जिसमें मैकाबी के समर्थकों को निशाना बनाकर हिंसा की कई घटनाएं हुईं।  

नीदरलैंड और इजरायल दोनों देशों के नेताओं ने हमले को यहूदी विरोधी करार देते हुए निंदा की।

इजरायल ने कहा कि वह प्रशंसकों को देश वापस लाने के लिए जहाज एम्स्टर्डम भेज रहा है। 

हालांकि तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हिंसा मैच के बाद कब और कहां हुई।  एम्स्टर्डम की ओर से कहा गया  कि शहर में कई जगहों पर समर्थकों पर हमले किए गए।

एपी
एम्स्टर्डम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment