Delhi Air Pollution : स्मॉग की घनी चादर में लिपटी दिल्ली, ‘एयर इमरजेंसी’ के हालात

Last Updated 14 Nov 2024 07:11:20 AM IST

इस मौसम में पहली बार दिल्ली की हवा अधिक जहरीली हुई है और हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को पहली बार ‘अति गंभीर’ श्रेणी में 450 पार पहुंच गई है।


स्मॉग की घनी चादर में लिपटी दिल्ली

 दिल्ली का एक्यूआई कई इलाकों में 450 और 400 से अधिक दर्ज की गई है। दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार को 334 रहा था।

सायं सात बजे जहांगीरपुरी का एक्यूआई 465, आनंद विहार 466, अशोक विहार 466, वजीरपुर 459, रोहिणी 452, पंजाबी बाग 453, आईजीआई एयरपोर्ट-तीन 455, बवाना 454, आईटीओ 448, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 422, मथुरा रोड 405, अलीपुर 442 दर्ज किया गया।

बुधवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब‘ श्रेणी में थी और एक्यूआई 366 पर था। इस तरह से दिल्ली की आबोहवा अधिक जहरीली होने से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हवा में घुले जहरीले धुएं की वजह से दृश्यता भी काफी कम हो गई है। हवाई उड़ान और ट्रेनों पर भी कोहरे की मार पड़ी है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंतण्रबोर्ड के अनुसार, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी रही।  एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401-450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से अधिक होने पर ‘अति गंभीर’ माना जाता है।

10 उड़ानों के बदलने पड़े मार्ग

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह कम दृश्यता के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ और दिल्ली हवाईअड्डे पर आने वाली कम से कम दस उड़ानों के मागरें में बदलाव किया गया, वहीं कई विमानों के परिचालन में देरी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, दिल्ली में सुबह 5:30 बजे के आसपास बहुत घना कोहरा छाना शुरू हो गया और शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता कम हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम में पहली बार घना कोहरा छाया और दिल्ली हवाईअड्डे पर दृश्यता शून्य हो गई।

कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए। सुबह 8:30 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर ‘रनवे विजुअल रेंज’ 125 से 500 मीटर के बीच रही। सुबह सात बजे से नौ उड़ानों को जयपुर भेजा गया है, वहीं एक को लखनऊ की ओर रवाना किया गया।

समय डिजिटल डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment