US Presidential Election 2024: जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर दी बधाई
राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है। साथ ही आश्वासन दिया कि सत्ता का हस्तांतरण सहज ढंग से होगा।
जो बाइडन ने ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर दी बधाई |
व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, "राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक सुचारू परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और देश को एक साथ लाने के लिए काम करने के महत्व पर जोर दिया।"
ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने इस कॉल को स्वीकार किया और कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप इस बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो शीघ्र ही होगी, और उन्होंने इस कॉल की बहुत सराहना की"।
बता दें कि 2020 में जो बाइडन के निर्वाचित होने पर ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे।
ट्रंप ने अपने अभियान के दौरान जो बाइडन पर क्रूर हमला किया था, उन्हें “स्लीपी जो” उपनाम दिया था और उन्हें “कमजोर आदमी” कहा था।
बाइडन ने भी उन्हें नहीं बख्शा था और "दोषी अपराधी" "असफल" और "मूर्ख" कहा था। लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं द्वारा राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर किए जाने के बाद ट्रंप ने बाइडन के प्रति सहानुभूति भी दिखाई।
निक्की हेली जो उनके मंत्रिमंडल में रह चुकी हैं ने एक्स पोस्ट में कहा, "पूरे अभियान के दौरान उन्होंने अमेरिकी लोगों को यह बता दिया कि वे कहां खड़े हैं और लोगों ने उन्हें दूसरी बार मौका दिया है।
उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि अमेरिकी लोग एकजुट हों और अपने देश के लिए प्रार्थना करें और शांतिपूर्ण परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू करें।"
कई नेताओं ने ट्रंप को बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई संदेश भी शेयर किया गया है।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, "हम आपके और आपके प्रशासन के साथ मिलकर इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगी और नए अवसर पैदा होंगे।"
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, "हम अमेरिकी इनोवेशन के स्वर्णिम युग में हैं और सभी को लाभ पहुंचाने के लिए उनके प्रशासन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने पोस्ट किया, "हम आपके और आपके प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका सरलता, इनोवेशन और रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ता रहे।"
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने कहा, "किसी भी देश के पास इससे बड़े अवसर नहीं हैं। हम ट्रंप को उस अमेरिका का नेतृत्व करने और उसे एकजुट करने में सफलता की कामना करते हैं जिसे हम सभी प्यार करते हैं।"
अरबपति उद्यमी मार्क क्यूबन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया था और ट्रंप पर यह कहकर हमला किया था कि वह "मजबूत महिलाओं" को बर्दाश्त नहीं कर सकते। वह ट्रंप को बधाई देने वाले पहले लोगों में से थे।
उन्होंने एक्स पर लिखा, "बधाई हो आपने पूरी ईमानदारी से जीत हासिल की।"
| Tweet |