चिली की राजधानी में स्कूल विस्फोट के दो दिन बाद 23 छात्र अस्पताल में भर्ती

Last Updated 26 Oct 2024 11:29:55 AM IST

चिली की राजधानी सैंटियागो के एक स्कूल में बुधवार को हुए धमाके में घायल हुए 35 में से 23 छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।


चिली की राजधानी में स्कूल विस्फोट के दो दिन बाद 23 छात्र अस्पताल में भर्ती

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि दो घायल छात्रों की हालत "बेहद गंभीर" है, जबकि आठ अन्य "गंभीर स्थिति" में हैं। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है।

शिक्षा मंत्री निकोलस कैटलडो ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शुक्रवार को 12 छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

कैटलडो ने इस बात को खारिज किया कि यह घटना एक "अलग" घटना है, जैसा कि स्कूल हेड  मारिया अलेजांद्रा बेनावाइडेस ने पहले मीडिया से कहा था।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, बारोस अराना नेशनल बोर्डिंग स्कूल के कुछ छात्र बुधवार को सार्वजनिक सड़कों पर विस्फोटक उपकरण लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन इन उपकरणों में अज्ञात कारणों से एक बाथरूम में ही विस्फोट हो गया।

आईएएनएस
सैंटियागो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment