PMModi in Russia : PM Modi ने देखी कजान में महात्मा गांधी पर प्रदर्शनी

Last Updated 23 Oct 2024 08:11:07 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी कजान यात्रा के दौरान मंगलवार को महात्मा गांधी पर आयोजित एक प्रदर्शनी देखी।


PM Modi ने कजान में महात्मा गांधी पर प्रदर्शनी देखी

मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस रूसी शहर में हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कजान की अपनी यात्रा के अवसर पर महात्मा गांधी पर लगाई गई एक प्रदर्शनी देखी।

प्रदर्शनी में अन्य चीजों के अलावा लियो टॉल्स्टॉय के साथ महात्मा गांधी के जुड़ाव पर भी प्रकाश डाला गया।

यह प्रदर्शनी विशेष महत्व रखती है क्योंकि लियो टॉल्स्टॉय कई वर्षों तक कजान में रहे और अध्ययन किया।”

भाषा
कजान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment