PM Modi in Russia : रूस में पीएम मोदी का कैसे हुआ ग्रैंड वेलकम, आईए देखें
PM Modi in Russiaरूस को भारत का सबसे घनिष्ठ और भरोसेमंद दोस्त के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है। पीएम मोदी मॉस्को में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने जैसे ही पहुंचे वहां पर उनका बहुत ही शानदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी का स्वागत अभी भी यह दर्शाता है कि भारत और रूस के संबंध अटूट हैं और शानदार हैं।
रूस में पीएम मोदी का स्वागत |
तो बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को रूसी शहर कजान पहुंचे और वहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार तरीके से शानदार स्वागत किया गया। हम यह व्याखान ऐसे नहीं कर रहे।
इसे जानने के लिए आप सोशल मीडिया पर देखेंगे पीएम मोदी के रूस में पहुंचने के बाद कैसे स्वागत हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी के कजान के होटल कॉर्स्टन पहुंचने पर रूसी समुदाय के कलाकारों ने उनके स्वागत में नृत्य की प्रस्तुति दी।
इसी बीच रूस से एक खास वीडियो सामने आया है, जहां पीएम मोदी का रूसी समुदाय के लोगों ने कृष्ण भजन से ग्रैंड वेलकम किया।
A connect like no other!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
Thankful for the welcome in Kazan. The Indian community has distinguished itself all over the world with their accomplishments. Equally gladdening is the popularity of Indian culture globally. pic.twitter.com/5Tc7UAF9z3
44 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के सामने रूसी लोग हाथ जोड़कर कैसे कृष्ण भजन गा रहे हैं और पीएम मोदी भी हाथ जोड़कर उनका कृष्ण भजन बड़े ध्यान से सुनते हैं।
| Tweet |