याह्या सिनवार को हमारी सेना ने मार गिराया...' हमास चीफ के खात्मे पर बोले इजराइली PM नेतन्याहू

Last Updated 18 Oct 2024 11:51:26 AM IST

इजराइल ने हमास के सेना प्रमुख याह्या सिनवार को मार गिराया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद इसकी पुष्टि की है।


उन्होंने सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमास के हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया।

बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, "हमास के आतंकवादी नेता याह्य सिनवार ने इजरायल के खिलाफ साल 2023 में 7 अक्टूबर को एक भीषण हमले की योजना बनाई थी।''

नेतन्याहू ने इसे यहूदियों पर सबसे भयानक हमला करार दिया, जो होलोकॉस्ट (यहूदी नरसंहार) के बाद से सबसे अधिक खतरनाक था। इस हमले में आतंकवादियों ने 1200 लोगों की निर्दयता से हत्या की, जिनमें बुजुर्ग, होलोकॉस्ट के जीवित बचे लोग और बच्चे शामिल थे। महिलाओं के साथ बर्बरता की गई, पुरुषों की गर्दन काटी गई और बच्चों को जिंदा जलाने की क्रूरता की गई। इसके अलावा, 251 महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को गाजा के अंधेरे स्थानों में बंधक बना लिया गया।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज इस दुष्टता का मास्टरमाइंड याह्य सिनवार नहीं रहा। उसे इजरायल रक्षाबलों के बहादुर सैनिकों ने रफाह में मार डाला। उन्होंने कहा कि यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है, लेकिन यह अंत का आरंभ जरूर है।

नेतन्याहू ने आगे कहा कि यह युद्ध कल समाप्त हो सकता है। लेकिन यह तब संभव होगा जब हमास अपने हथियार डाल दे और हमारे बंधकों को लौटा दे। उन्होंने कहा कि हमास गाजा में 101 बंधकों को पकड़े हुए है, जो 23 देशों के नागरिक हैं, जिनमें इजरायल के नागरिक भी शामिल हैं। इजरायल सभी बंधकों को घर लाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेगा और जो लोग बंधकों को लौटाएंगे, उनकी सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई बंधकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, तो इजरायल उन्हें ढूंढकर न्याय के कठघरे में लाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ईरान की बनाई आतंक की धुरी हमारे सामने एक एक कर ढह रही है। नसरल्लाह, उनके उप नेता, और अन्य आतंकवादी नेता अब नहीं रहे। ईरानी शासन द्वारा अपने लोगों और इराक, सीरिया, लेबनान और यमन के लोगों पर लगाए गए आतंक का राज भी समाप्त होगा।

उन्होंने कहा कि जो लोग मध्य पूर्व में समृद्धि और शांति का भविष्य चाहते हैं, उन्हें एकजुट होना चाहिए और एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करना चाहिए। एक साथ आकर हम अंधकार की शक्तियों को पीछे धकेल सकते हैं और सभी के लिए प्रकाश और आशा का भविष्य बना सकते हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment