Israel Gaza War: गाजा पट्टी की यात्रा करेंगे फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास

Last Updated 19 Aug 2024 09:57:02 AM IST

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास गाजा पट्टी की यात्रा करने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं फिलिस्तीनी अधिकारियों ने समर्थन के लिए दुनिया भर के देशों से संपर्क किया है।


फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास

फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य गाजा के निवासियों के साथ एकजुटता दिखाना है, साथ ही यह घोषणा करना है कि फिलिस्तीन राष्ट्र और फिलिस्तीन मुक्ति संगठन (पीएलओ), सभी का फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर वैध अधिकार है।

बयान में कहा गया है कि फिलिस्तीनी नेतृत्व इस पहल की सफलता सुनिश्चित करने और समर्थन जुटाने के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों, अरब और इस्लामी देशों, अरब लीग, इस्लामिक सहयोग संगठन, यूरोपीय संघ, अफ्रीकी संघ और अन्य वैश्विक शक्तियों के साथ संपर्क में है।

इसमें कहा गया है कि इजरायल को भी यात्रा को लेकर सूचना दे दी गई है।

डब्ल्यूएएफए की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की की एक संसदीय सभा में दिए गए भाषण में अब्बास ने कहा कि उन्होंने फिलिस्तीनी नेतृत्व के सभी सदस्यों के साथ गाजा की यात्रा करने का फैसला किया है, जिसमें उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के साथ खड़े होने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

आईएएनएस
रामल्लाह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment