UK Riots 2024: ब्रिटेन में हिंसा से निपटने को पीएम ने बुलाई आपात बैठक
UK Riots 2024: ब्रिटेन के कई शहरों में सप्ताहांत में हुई हिंसा के मद्देनजर प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर (Keir Starmer) ने सोमवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में वरिष्ठ मंत्रियों और पुलिस प्रमुखों की आपात बैठक की।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर |
लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमत्री का आधिकारिक आवास और कार्यालय है।
प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने इस हिंसा को धुर दक्षिणपंथियों की गुंडागर्दी करार देते हुए इससे सख्ती से निपटने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के साउथपोर्ट में तीन स्कूली छात्राओं की चाकू गोदकर हत्या किये जाने के बाद देश की सड़कों पर कई दिनों तक हुए हिंसक प्रदर्शन के कई दिनों बाद रविवार को रॉदरहैम, मिडल्सब्रो, बोल्टन और ब्रिटेन के अन्य हिस्सों से पुलिस अधिकारियों ने सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था।
साउथपोर्ट में तीन स्कूली छात्राओं की हत्या के बाद इंटरनेट पर अफवाह फैली कि छात्राओं की हत्या करने वाला संदिग्ध व्यक्ति एक प्रवासी है जो कि अवैध रूप से देश में दाखिल हुआ है। इसके बाद प्रवासी विरोधी भीड़ ने मस्जिदों और उन होटल को निशाना बनाया जहां शरणार्थी ठहरे हुए थे।
प्रदर्शनकारियों ने होटल में लगाई आग
ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों के प्रवेश के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने होटल की इमारत में आग लगाने की कोशिश की है।
इससे पहले रविवार को प्रदर्शनकारियों ने इंग्लैंड के शहर रॉदरहैम में हॉलिडे इन एक्सप्रेस की इमारत पर हमला किया, जहां प्रवासियों को ठहराया जाता है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दंगाइयों ने दरवाजे पर आग लगा दी, खिड़कियां तोड़ दीं और पुलिस पर सामान फेंका।
स्थानीय मीडिया ने शनिवार को मैनचेस्टर, लीड्स, बेलफास्ट और अन्य शहरों सहित ब्रिटेन के कई शहरों में सैकड़ों लोगों के विरोध प्रदर्शन शुरू होने की सूचना दी।
| Tweet |