IDF ने हमास के शीर्ष आतंकी के मारे जाने का किया दावा

Last Updated 05 Aug 2024 08:04:16 PM IST

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार को हमास के एक शीर्ष आतंकवादी के मारे जाने का दावा किया।


IDF ने हमास के शीर्ष आतंकी के मारे जाने का किया दावा

आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमास आतंकवादी अबेद अल-जेरीई मारा गया, इससे मानवीय सहायता को गाजा के नागरिकों तक पहुंचने से रोका था।"

इजराइली बलों के अनुसार, अल-जेरीई हमास की सैन्य शाखा के विनिर्माण विभाग से जुड़ा था और गाजा में इसके वित्तीय मामलों को देखता था।

आईडीएफ के एक बयान में दावा किया गया कि हमास के इस आतंकी ने गाजा में प्रवेश करने वाली मानवीय सहायता को रोकनें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बयान में कहा गया, "इसके अलावा, उसके पास आतंकवादी उद्देश्यों के लिए ईंधन, गैस और धन के वितरण की भी जिम्मेदारी थी।"

इस बीच चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि रविवार दोपहर इजराइली ड्रोन और युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 10 गांवों और कस्बों तथा जेजीन क्षेत्र में तीन कस्बों और गांवों में हवाई हमले किए।

हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनीयेह की तेहरान में हत्या के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है।

इस बीच, पिछले सप्ताह बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजराइल के हमले के बाद लेबनान में सतर्कता बरती जा रही है। हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह सैन्य कमांडर फौद शोकोर की मौत हो गई थी।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment