कुवैत : इमारतों में अवैध निर्माण पर कार्रवाई

Last Updated 16 Jun 2024 12:05:08 PM IST

कुवैत में अधिकारियों ने सात मंजिला इमारत में भीषण आग लगने की घटना के मद्देनजर इमारतों में अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को एक अखबार में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।


कुवैत : इमारतों में अवैध निर्माण पर कार्रवाई

इस अग्निकांड में 46 भारतीयों सहित 50 लोगों की मौत हो गई।

कुवैत के अहमदी गवर्नमेंट के दक्षिणी शहर मंगफ में बुधवार तड़के आग लगने पर उसमें रहने वाले ज्यादातर लोगों की मौत धुएं के कारण हुईं।  घटना के वक्त इमारत में रहने वाले लोग सो रहे थे।  इमारत में 196 प्रवासी श्रमिक रहते थे, जिनमें अधिकतर भारतीय थे।  

इस घटना के बाद मकान मालिकों और रियल एस्टेट कंपनी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है, जो लागत कम करने के लिए कानून का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में विदेशी मजदूरों को अत्यंत असुरक्षित परिस्थितियों में रखते हैं। 

‘अरब टाइम्स’ अखबार की खबर के अनुसार, कुवैत नगरपालिका ने इमारतों में अवैध निर्माण कार्य पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

इस दुखद घटना ने इमारतों के अनधिकृत विस्तार के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे पर प्रकाश डाला है तथा अधिकारियों को भविष्य में ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया है।  

कुवैत में, बेसमेंट पार्किंग क्षेत्रों को गोदामों में बदल दिया गया है, जबकि भूतल के खुले स्थानों को आवास इकाइयों और दुकानों में परिवर्तित कर दिया गया है, यह सब अतिरिक्त आय के लिए किया गया है।

भाषा
दुबई/कुवैत सिटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment