Cyril Ramaphosa: दक्षिण अफ्रीका में रामाफोसा दूसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे

Last Updated 15 Jun 2024 11:13:03 AM IST

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) का समर्थन करेगी, जिससे रामफोसा का लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है।


सिरिल रामफोसा

डेमोक्रेटिक अलायंस (डीए) के नेता जॉन स्टीनह्यूसेन ने कहा कि उनकी पार्टी ने अब औपचारिक रूप से रामफोसा (Cyril Ramaphosa)  की अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के साथ गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और समझौते का एक हिस्सा यह है कि रामफोसा राष्ट्रपति (Cyril Ramaphosa) होंगे। 

सांसदों को शुक्रवार को राष्ट्रपति का चुनाव करना है और एएनसी व डीए दोनों दलों के मिल जाने पर संसद में बहुमत हासिल हो जाता है।

दोनों दल चाहते हैं कि रामफोसा (Cyril Ramaphosa) दूसरी बार राष्ट्रपति बनें।

एपी
केपटाउन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment