उत्तरी इजरायल पर 160 रॉकेट दागे गए : इजरायली सेना
इजरायल की सेना का कहना है कि बुधवार सुबह लेबनान से उत्तरी इजरायल पर करीब 160 रॉकेट दागे गए। इससे पहले इजरायल ने लेबनान पर हवाई हमला किया था जिसमें एक वरिष्ठ कमांडर समेत हिजबुल्लाह के चार अधिकारी मारे गए।
उत्तरी इजरायल पर 160 रॉकेट दागे गए : इजरायली सेना |
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने सुबह बताया कि लेबनान से लॉन्च किए गए करीब 90 प्रोजेक्टाइल की पहचान की गई है। नेशनल फायर एंड रेस्क्यू अथॉरिटी ने कहा कि रॉकेट की वजह से कई इलाकों में आग लग गई।
बाद में पश्चिमी गलील और ऊपरी गलील क्षेत्र में माउंट मेरोन की ओर लगभग 70 रॉकेट और दागे गए। यहां एक प्रमुख हवाई रक्षा नियंत्रण इकाई स्थित है।
सेना ने कहा, "कई प्रोजेक्टाइल को रोक दिया गया, उनमें से ज्यादातर खुले क्षेत्रों में गिरे और कई उत्तरी इजरायल में गिरे।"
अभी तक इजरायली पक्ष से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। लेटेस्ट बमबारी के जवाब में इजरायली विमानों ने यारून क्षेत्र में लॉन्चर पर हमला किया।
यह हमला 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल-हमास संघर्ष के नए दौर की शुरुआत के बाद से लेबनान के आतंकवादियों की ओर से इजरायल पर किया गया सबसे बड़ा रॉकेट हमला है।
| Tweet |