पाकिस्तान में राजनीतिक सुलह की राह में इमरान मुख्य बाधा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान देश में राजनीतिक सुलह की राह में मुख्य बाधा हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ |
मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। नवाज ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) किसी भी पार्टी से बदला नहीं लेने की भावना के साथ देश में राजनीतिक सुलह के लिए प्रतिबद्ध है।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सांसदों के साथ बैठक के बाद यह टिप्पणी की।
बैठक में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के साथ बातचीत के मुद्दे पर चर्चा की गई।
सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शरीफ ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री खान खुद हमारे साथ मुद्दों को सुलझाने और बातचीत करने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जिससे कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है।
उन्होंने बातचीत की व्यवहार्यता पर सवाल उठाया क्योंकि पीटीआई इसे सुलझाने के लिए ज्यादा रुचि नहीं दिखा रही है।
नवाज शरीफ ने पार्टी के सांसदों से कहा, जब कोई पक्ष गंभीर ही नहीं है तो वह बातचीत कैसे कर सकते हैं?
| Tweet |