Netanyahu ने रफा में नागरिकों की मौत को दुखद बताया

Last Updated 28 May 2024 07:42:12 AM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि रविवार को गाजा के सबसे दक्षिणी शहर रफा में जिस हमले में बड़ी संख्या में विस्थापित फिलिस्तीनी मारे गए, वह एक "दुखद दुर्घटना" थी।


Netanyahu

इस घटना के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत में इजरायल की खूब निंदा हो रही है।  हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को इजरायली संसद में नेतन्याहू ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि इजरायल गाजा में लड़ाई में फंसे नागरिकों की सुरक्षा के लिए "हर संभव सावधानी" बरते।

लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने काफी कोशिश की कि जो लोग संघर्ष में शामिल नहीं हैं, उनको निशाना न बनाया जाय। हालांकि नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की कसम खाई।

नेतन्याहू ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "लक्ष्य हासिल होने से पहले हमारा युद्ध खत्म करने का कोई इरादा नहीं है।"

उन्होंने कहा, "रफा में, हमने पहले ही लगभग दस लाख नागरिकों को निकाल लिया है और उनको नुकसान न पहुंचाने के हमारे भरसक प्रयास के बावजूद, दुर्भाग्य से गलती हो गई। हम घटना की जांच कर रहे हैं"।

इस बीच रफा पर इजरायल के हमले के बाद हमास ने कथित तौर पर मध्यस्थों को बता दिया है कि वह युद्ध विराम या कैदी विनिमय समझौते पर कोई बातचीत नहीं करेगा।

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने सोमवार को बेरूत में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ेंगे और अगर छोड़ेंगे तो अपनी शर्त पर।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment