इजराइली नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध ‘अपमानजनक’ : बाइइन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने सात माह तक चली लड़ाई के दौरान की गयी कार्रवाई को लेकर हमास के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू समेत इजराइली नेताओं के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कराने की विश्व के युद्ध अपराध अभियोजक की कोशिश को सोमवार को ‘अपमानजनक’ करार दिया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन |
कड़े शब्दों में जारी किये गये एक बयान में बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के मुख्य अभियोजक की नेतान्याहू और इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट की गिरफ्तारी की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ‘‘इन अभियोजक का मतलब भले जो कुछ हो, लेकिन इजराइल और हमास के बीच कोई समानता नहीं है-- बिल्कुल नहीं।’’
बाइडन ने कहा, ‘‘इजराइल की सुरक्षा के प्रति किसी भी धमकी को लेकर हम हमेशा उसके साथ खड़े हैं।’’
न्यायालय के अभियोजक करीम खान ने नेतन्याहू, गैलेंट और तीन हमास नेताओं-- येहिया सिनवार, मोहम्मद डीफ और इस्माइल हानियेह पर गाजा पट्टी एवं इजराइल में युद्ध अपराध एवं मानवता के विरुद्ध अपराध का आरोप लगाया है।
तीन न्यायाधीशों की समिति यह तय करेगी कि गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाए या नहीं, मामले को आगे बढ़ने दिया जाए या नहीं।
| Tweet |