Robert Fico : लंबी सर्जरी के बाद स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री फिको को आया होश
Robert Fico : जानलेवा हमले में बुधवार को गंभीर रूप से घायल स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (Robert Fico) की कई घंटे चली सर्जरी के बाद उन्हें अब होश आ गया है।
लंबी सर्जरी के बाद स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री फिको को आया होश |
बीबीसी ने स्लोवाकिया के पर्यावरण मंत्री तोमास ताराबा के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री (Robert Fico) अब खतरे से बाहर हैं।
ताराबा ने कहा, "मैं बिल्कुल स्तब्ध रह गया... सौभाग्य से, जहां तक मुझे जानकारी है, ऑपरेशन सफल रहा और मुझे लगता है कि उनकी जान बच जाएगी। ...फिलहाल उनकी (Robert Fico) जान को खतरा नहीं है।"
ताराबा ने बताया कि उन्हें (Robert Fico) एक गोली पेट में लगी थी और दूसरी एक जोड़ पर।
फिको (Robert Fico) को बुधवार दोपहर राजधानी से 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में उस समय गोली मार दी गई थी जब वह एक सरकार बैठक के बाद अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। उन्हें 71 साल के एक बुजुर्ग ने गोली मारी थी।
गृह मंत्री मातुस सुताज एस्तोक ने हमले को राजनीति से प्रेरित बताया है।
उन्हें हेलीकॉप्टर से बंसका बिस्ट्रिका स्थित रूजवेल्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था क्योंकि राजधानी तक पहुंचने में काफी समय नष्ट हो जाता।
स्थानीय मीडिया ने बाद में हमलावर की पहचान जुराज सिंतुला के रूप में की है जो एक कवि और स्लोवाक राइटर्स एसोसिएशन के संस्थापक हैं। वह विपक्षी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी के समर्थक हैं। उसने अपने लाइसेंसी बंदूक से प्रधानमंत्री पर गोली चलाई थी।
| Tweet |