ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता अमेरिका : राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता

Last Updated 15 Apr 2024 09:13:54 AM IST

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता है।


ईरान द्वारा इज़राइल पर हमला करने के एक दिन बाद रविवार को सीएनएन के स्टेट ऑफ द यूनियन समाचार कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कई बार कहा है, हम क्षेत्र में युद्ध नहीं चाहते हैं। हम ईरान के साथ युद्ध में उलझना नहीं चाहते हैं।

व्हाइट हाउस के अधिकारियों के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार रात इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन पर बताया कि अमेरिका ईरान के खिलाफ इजराइल के किसी भी जवाबी कार्रवाई में न तो भाग लेगा और न ही उसका समर्थन करेगा।

दो सप्ताह पहले सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के जवाब में ईरान ने शनिवार देर रात इज़राइल पर एक साथ ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए।

 

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment