19th NAM Summit 2024: भारत के खिलाफ झूठे प्रचार के लिए NAM मंच का इस्तेमाल कर रहा पाक: सिंह

Last Updated 18 Jan 2024 08:09:17 AM IST

19th NAM Summit 2024: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह (Rajkumar Ranjan Singh) ने गुट निरपेक्ष आंदोनल (NAM) के सदस्यों को बताया कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए गुटनिरपेक्ष आंदोलन के मंच का खुलेआम दुरुपयोग कर रहा है।


केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह (File photo)

सिंह ने युगांडा की राजधानी में 19वें एनएएम शिखर सम्मेलन-मंत्रिस्तरीय बैठक (19th NAM Summit-Ministerial meeting in Ugandan capital) को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

सिंह ने कहा, “हमारा ध्यान सामूहिक रूप से एनएएम को मजबूत करने के लिए एक साथ आने पर है, लेकिन हमने पाकिस्तान द्वारा इस प्रतिष्ठित मंच के दुर्भाग्यपूर्ण, गलत, पूर्वानुमानित और ज़बरदस्त दुरुपयोग ये अवगत हुये हैं, क्योंकि यह मेरे देश के खिलाफ गलत और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करता है।”

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "भारत के आंतरिक मामलों में कोई भी हस्तक्षेप पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम इसे पूरी तरह से खारिज करते हैं।"

सिंह ने कहा कि भारत गाजा पट्टी में मानवीय संकट पर "गहरी चिंता" व्यक्त करता है और सीधी और सार्थक वार्ता को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की आवश्यकता दोहराता है।

गाजा पट्टी में मानवीय संकट पर "गहरी चिंता" व्यक्त करते हुए, सिंह ने सीधी और सार्थक वार्ता को जल्द से जल्द दोबारा शुरू करने की आवश्यकता दोहराई और कहा कि इस तरह की बातचीत को दोबारा शुरू करने के आलोक में अनुकूल परिस्थितियां बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।

भाषा
कंपाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment